ज्योतिषाचार्य श्री संतोष कुमार चतुर्वेदी

ज्योतिषाचार्य श्री संतोष कुमार चतुर्वेदी का संबंध मध्य भारत के एक प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार से है। इनके परिवार में ज्योतिष, कर्मकांड एवं गुरु शिष्य परंपरा का सदा से पोषण होता आ रहा है। इन्होनें बिज़नेस प्रबंधन में स्नातकोत्तर के उपरांत एक सफल प्रोफेशनल के रूप में कार्य करते हुए भी हमेशा ही एक रिक्तता का अनुभव किया जो अंततः ज्योतिष और धर्म के क्षेत्र से पूर्ण रूपेण जुड़ने के उपरांत ही दूर हुई। इनके पास ज्योतिष विद्या का पारंपरिक और आधुनिक दोनों ज्ञान है और ज्योतिष विद्या के उदीयमान सितारे हैं। इनकी सटीक भविष्यवाणियां और सरल एवं सहज उपाय इन्हे अपने चाहने वालों के बीच लोकप्रिय बनाती हैं।

ज्योतिषाचार्य श्री संतोष कुमार चतुर्वेदी ज्योतिष के अलावा धार्मिक उपदेश एवं आध्यात्मिक चर्चा के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं। गीता, रामायण, श्रीमद भागवत तथा अन्य पुराणों का गहन अध्ययन एवं विमर्श किया हुआ है। इनकी ओजपूर्ण वाणी एवं समसामयिक उदाहरणों से परिपूर्ण वक्तृत्व शैली लोगों को सहज ही प्रभावित करती है।

ज्योतिषाचार्य श्री संतोष कुमार चतुर्वेदी ने प्रतिष्ठित इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेस से आचार्य की पढ़ाई की है। इनका मूल उद्देश्य सनातन धर्म के प्राच्य ज्ञान और ज्योतिषीय विधा को जन जन तक पहुँचाना तथा इस माध्यम से जन साधारण के कष्टों का निवारण करना है।