मिथुन राशिफल 2023

मिथुन राशि वालों के अष्टम भाव में शनि पूरे साल गोचरस्थ रहेंगे तो वहीं गुरु साल की दूसरी तिमाही के शुरुआत में नवम भाव में गोचर करेंगे। राहु और केतु क्रमशः द्वादश एवं षष्ठम भाव में वर्ष पर्यन्त विराजित रहेंगे। साल की शुरुआत में राशीश बुध सूर्य के साथ आपके सप्तम भाव रहेगा।

व्यवसाय के लिए समय अच्छा रहेगा। व्यवसाय क्षेत्र में बड़े बदलाव और पूँजी निवेश की संभावना है परन्तु अपनी महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने के लिए आपको अधिक परिश्रम करना होगा। नौकरीपेशा लोगों को नए विभाग या जगह में जाना पड़ सकता है। हो सकता है नौकरी भी बदलनी पड़े। अधिकारी वर्ग से संबंधों में विशेष सावधानी बरतें। तीर्थ यात्रा, दूर प्रवास एवं विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं।

वर्ष पर्यन्त आप की राशि पर शनि की अढ़ैया रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर इस वर्ष विशेष सतर्कता बरतें अन्यथा स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है। परिवार और पड़ोसियों से मतभेद हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बनाकर रखें अन्यथा दोनों के बीच अपनी-अपनी बातों को लेकर अहम का टकराव हो सकता है।

विद्यार्थी वर्ग के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा और परीक्षा परिणाम में आशातीत सफलता मिलेगी अतः अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें।

मिथुन राशि वालों के लिए इस वर्ष शनि की ढैय्या रहेगी। संघर्ष के बाद कार्यों में सफलता मिलेगी। अनावश्यक वाद विवाद से बचें। वर्ष के मध्य में लम्बी दूरी की यात्रा होने की सम्भावना रहेगी। कार्य क्षेत्र की परेशानी के कारण मानसिक परेशानी बढ़ेगी। स्थानांतरण होने की सम्भावना बन सकती है। स्वास्थ्य सम्बन्धी छोटी-छोटी परेशानियाँ हो सकती हैं। भाई बहनों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बना रहेगा। भूमि, मकान, वाहन के क्रय विक्रय के लिए लाभ कारक स्थिति बनी रहेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई के क्षेत्र में अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी। वैवाहिक जीवन में पति पत्नी के मध्य वैचारिक मतभेद बने रहेंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है। 4, 8, 12 मास कष्टदायक रह सकते हैं।

मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। वर्ष के प्रारम्भ में ही उन्हें शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। कार्यक्षेत्र में श्रम की अधिकता रहेगी। सहयोगियों से तालमेल बनाकर रखना होगा। खर्चों में कटौती करनी होगी। तनाव नहीं लें वर्ना स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो सकती है। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। रुके हुए काम बनेंगे। बच्चों का अच्छा परिणाम आएगा। अनावश्यक शत्रुओं से उलझें नहीं। तीर्थ यात्रा का अवसर प्राप्त होगा। शेयर बाजार में बहुत सोच समझ कर निवेश करें। 3, 9, 12 मास कष्टदायक रह सकते हैं।

नोट:- हम यहाँ पर कोई उपाय नहीं देते क्योंकि कोई भी उपाय, व्रत या रत्न धारण अपनी-अपनी कुंडली पर निर्भर करता है अतः सामान्य तौर पर बताये गए उपाय खुद से न अपनाएं वरन किसी अच्छे ज्योतिषी की सलाह के बाद ही कोई उपाय करें, अन्यथा ऐसे उपायों का असर उल्टा भी हो सकता है।